नगर परिषद सुल्तानगंज में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण व क्रेडिट कार्ड वितरण, जल संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन

भागलपुर,सुल्तानगंज: भागलपुर जिले के नगर परिषद सुल्तानगंज के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण एवं क्रेडिट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही वाटर हेड द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण कार्यशाला सह जल संवाद कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने की।

कार्यक्रम में युको बैंक की प्रबंधक निकिता कुमारी, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, राधा देवी मंचासीन रहे। समारोह में बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर सभापति राज कुमार गुड्डू एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को ऋण राशि एवं क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर सभापति ने कहा कि यह योजना छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे लाभुकों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वाटर हेड द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को पेयजल की गुणवत्ता जांच, जल को शुद्ध रखने के उपाय एवं सुरक्षित जल उपयोग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित जल के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर वार्ड पार्षद सुभाष कुमार, किशोर ठाकुर, विनोद रजक, प्रतिनिधि पप्पू झा, मुकेश कुशवाह, नगर परिषद सुल्तानगंज के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शशि कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रियंक प्रदर्शी, स्वयं सहायता समूह की सदस्य अलका चौधरी सहित दर्जनों स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं, वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।

बाइट

नगर सभापति, सुल्तानगंज – राज कुमार गुड्डू

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading