भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद ससुराल और मायके दोनों पक्षों में चिंता और बेचैनी का माहौल है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।
लापता महिला की पहचान करिश्मा देवी के रूप में हुई है। सास ललिता देवी के अनुसार, उनके बेटे ने करिश्मा से लव मैरिज की थी। शादी के बाद करिश्मा अधिकतर समय अपने मायके में ही रहती थी।
ट्रेन पर बैठाकर भेजा था मायके
परिजनों ने बताया कि हाल ही में भागलपुर में एक रिश्तेदार की शादी थी, जिसमें करिश्मा अपने बच्चों के साथ शामिल होने आई थी। शादी समाप्त होने के बाद उसने कहा कि वह अपने मायके, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जा रही है। इसी भरोसे पर सास और देवर ने उसे ट्रेन पर बैठाया।
बताया जा रहा है कि उस समय करिश्मा के पास करीब 10 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी थे।
मोबाइल नंबर किए ब्लैकलिस्ट
परिवार का आरोप है कि ट्रेन नाथनगर तक भी नहीं पहुंची होगी कि करिश्मा ने ससुराल पक्ष के सभी मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिए। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। न वह मायके पहुंची और न ही वापस ससुराल लौटी।
मामले की जानकारी करिश्मा के मायके पक्ष को भी दी गई है। वहां के परिजन भी इस घटना से हैरान और परेशान हैं।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित परिवार ने तातारपुर थाना में इसकी सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। परिवार का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
दोनों परिवार अब पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और किसी अनहोनी से पहले महिला को सुरक्षित ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं।


