राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की डीपीआर पर सचिव की सख्ती, 33 हजार करोड़ की 52 योजनाओं की समीक्षा

पटना। बिहार में सड़क कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देने की तैयारी तेज हो गई है। पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को लेकर अधिकारियों और कंसल्टेंट्स की कड़ी समीक्षा की। विभागीय सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कुल 52 परियोजनाओं पर मंथन हुआ, जिनकी अनुमानित लागत करीब 33,464 करोड़ रुपये है।

इनमें 36 परियोजनाएं एनएच विंग, 14 बिहार राज्य पथ निर्माण निगम लिमिटेड (BRPNNL) और 2 बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDCL) द्वारा तैयार की जा रही हैं।

देरी पर जताई नाराजगी, समय पर रिपोर्ट का आदेश

समीक्षा के दौरान सचिव ने पाया कि कई परियोजनाओं की डीपीआर तय समय पर पूरी नहीं हो रही है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा और हर हाल में समयसीमा का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अड़चन को तुरंत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए, ताकि काम में देरी न हो।

ये हैं प्रमुख परियोजनाएं

समस्तीपुर बाईपास (9.8 किमी) – शहर के जाम से राहत
विक्रमशिला सेतु, NH-131B (15 किमी) – क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत
अनीसाबाद–एम्स एलिवेटेड कॉरिडोर (7 किमी) – पटना में ट्रैफिक सुगमता
औरंगाबाद फोरलेन बाईपास (9.8 किमी) – जाम से निजात
सिंहेश्वर बाईपास, मधेपुरा (11.27 किमी) – स्थानीय विकास
कमला नदी पुल, NH-227 (4 लेन, 2 किमी) – यातायात सुविधा

राज्य के विकास की रीढ़ बनेंगी सड़कें

सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं राज्य की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विकास और आम लोगों की सुविधाओं से सीधे जुड़ी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार की जाए।

बैठक में विभाग के वरीय अधिकारी, परियोजना कंसल्टेंट और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    सीवान में समृद्धि यात्रा के जन संवाद में बोले नीतीश, “डेयरी से बढ़ेगी आमदनी, मखाना से आएगी श्वेत क्रांति”

    Share Add as a preferred…

    Continue reading