T20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश ने हटाया नाम, ICC से टकराव के बाद बड़ा फैसला

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश को 24 घंटे का समय दिया था, जिसके बाद यह फैसला सामने आया।

21 जनवरी को ICC की एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें बांग्लादेश सहित कई क्रिकेट खेलने वाले देश शामिल हुए थे। इस बैठक में ICC ने स्पष्ट किया था कि तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे। हालांकि, 22 जनवरी को बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया।

मैच श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव ठुकराया गया

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने अपने सभी वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव ICC के सामने रखा था, लेकिन ICC ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप से हटने का निर्णय लिया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बयान

बांग्लादेश की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया,

“ICC ने हमारे मैचों को भारत से बाहर कराने से मना कर दिया है। हमें क्रिकेट के भविष्य की चिंता है, क्योंकि इसकी लोकप्रियता लगातार गिर रही है और करीब 20 करोड़ लोगों को इस खेल से अलग किया जा रहा है। अगर क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के बावजूद हमारा देश वहां नहीं खेलता, तो यह ICC की विफलता होगी।
हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और ICC से बातचीत जारी रखेंगे, लेकिन हम भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। बैठक में लिए गए फैसले हैरान करने वाले थे। मुस्तफिजुर का मामला अकेला मुद्दा नहीं है, बल्कि फैसलों में भारत की भूमिका हावी रही है।”

क्या है पूरा विवाद?

विवाद की जड़ आईपीएल 2026 से जुड़ी बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया था। इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज़ हो गया।

इसके बाद बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 न खेलने का रुख अपनाया। 21 जनवरी को ICC ने साफ कर दिया था कि यदि बांग्लादेश तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में नहीं खेलता, तो उसे टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा। अब बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते उसके वर्ल्ड कप से बाहर होने की बात कही जा रही है।


 

  • Related Posts

    बांग्लादेश को झटका: आईसीसी ने श्रीलंका में मैच कराने की मांग ठुकराई, टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होंगे

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    सबौर महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का समापन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading