नीट छात्रा मौत मामला: निजी अस्पताल के कर्मी से घंटों पूछताछ, कोचिंग सहेलियों से भी ली गई जानकारी

पटना। नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में गठित एसआईटी की जांच तेज हो गई है। परिजनों के अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गए आरोपों के बाद टीम ने एक निजी अस्पताल के कर्मी से घंटों पूछताछ की। उसे मंगलवार को बुलाया गया था और बुधवार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती गई। उन्हें छात्रा से मिलने नहीं दिया गया और न ही समय पर किसी तरह की जानकारी दी गई। उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन भी साजिश में शामिल हो सकता है।

सीसीटीवी खंगाले, नहीं मिला संदिग्ध फुटेज

एसआईटी ने सबसे पहले अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज के जरिए यह देखा गया कि छात्रा से मिलने कौन-कौन लोग आए और अस्पताल में उस समय क्या गतिविधियां हुईं। अस्पताल प्रबंधन से भी इन लोगों को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन अब तक किसी तरह का संदिग्ध फुटेज सामने नहीं आया है।

कोचिंग में भी पहुंची एसआईटी

छात्रा जिस कोचिंग संस्थान में पढ़ती थी, वहां भी एसआईटी की टीम पहुंची और उसकी सहेलियों से पूछताछ की। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि छात्रा किसी तरह के मानसिक तनाव में तो नहीं थी। जांच में यह भी सामने आया है कि वह हाल के दिनों में कोचिंग के कई टेस्ट में शामिल नहीं हुई थी।

चौथी बार जहानाबाद पहुंची एसआईटी

जहानाबाद। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की दो और टीमें बुधवार को छात्रा के गांव पतियावां पहुंचीं। यह चौथी बार है जब एसआईटी वहां पहुंची है। टीम ने परिजनों से बातचीत की और मामले से जुड़े कई बिंदुओं पर जानकारी ली।

इस दौरान एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जो किसी वाहन का चालक बताया जा रहा है। उससे भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसआईटी का कहना है कि जांच हर पहलू से की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading