भागलपुर में मुखिया पति पर हमला: लोहे के ताले से वार, गांव में तनाव, दो पर केस दर्ज

भागलपुर जिले के कजरैली पंचायत में मंगलवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पंचायत की मुखिया फिरोजा खातून के पति जाहिर अहमद पर सिमरिया गांव में एक युवती ने लोहे के बड़े ताले से हमला कर दिया। इस हमले में जाहिर अहमद के सिर और आंख के पास गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोड-नाला निर्माण को लेकर हुआ विवाद

घटना कजरैली पंचायत के वार्ड संख्या 13, सिमरिया गांव की है, जहां रोड-नाला निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। स्थिति बिगड़ती देख मुखिया पति जाहिर अहमद मौके पर पहुंचे, ताकि मामला शांत कराया जा सके।

सेविका की बेटी ने किया हमला

इसी दौरान सिमरिया गांव की आंगनबाड़ी सेविका आलम आरा बेगम की बेटी जरीन आलम उर्फ निशा ने कथित तौर पर जाहिर अहमद पर लोहे के ताले से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गांव में तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कजरैली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

दो पर मामला दर्ज

मुखिया फिरोजा खातून के आवेदन पर कजरैली थाना में आंगनबाड़ी सेविका आलम आरा बेगम और उनकी बेटी जरीन आलम उर्फ निशा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

कजरैली थाना प्रभारी चंद्रवीर यादव ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल गांव में पुलिस की नजर बनी हुई है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

  • Related Posts

    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading