शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर साहिबगंज दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, क्षेत्रीय यात्रियों को मिली बड़ी सौगात

भागलपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13235/13236 एसबीजी–डीएनआर–एसबीजी एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ आज रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लंबे समय की मांग हुई पूरी
सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि शिवनारायणपुर स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने मंडल संसदीय समिति की बैठकों और लगातार पत्राचार के माध्यम से इस जनहितकारी मांग को रेल मंत्रालय के समक्ष उठाया, जिसका आज सकारात्मक परिणाम सामने आया है।

शिक्षा, रोजगार और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
माननीय सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों का आवागमन अब और अधिक सुगम, सरल और सुविधाजनक होगा। इससे शिक्षा, रोजगार, व्यापार तथा स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच मजबूत होगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

केंद्र सरकार के प्रति आभार
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भागलपुर संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता सचिन पांडेय, शीतांशु मंडल, ई. अमन सिन्हा, सोनू आनंद, चैलेंज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading