‘समृद्धि यात्रा’ के तहत सीएम नीतीश कुमार का सारण दौरा, 540 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात

‘समृद्धि यात्रा’ के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सारण जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले को 540 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है, जिसका सकारात्मक असर बिहार की प्रगति में दिखाई दे रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगले पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

छपरा को मिली बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री ने छपरा में 451 करोड़ रुपये की लागत से 45 योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 87 करोड़ रुपये की 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने छपरा सदर में जीविका सिलाई केंद्र और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य में लगातार नए स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोले जा रहे हैं। युवाओं की पढ़ाई से लेकर रोजगार तक की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीविका सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा,
“जब से हम सरकार में आए हैं, लगातार विकास के काम में लगे हैं। हर क्षेत्र में काम हुआ है। कुछ राज्य आगे बढ़े हुए हैं, अब बिहार भी तेजी से आगे बढ़ेगा। हम बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे, इसके लिए आप सबका सहयोग जरूरी है।”

डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू कराया जाएगा। राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि बिहार में देश की सबसे बेहतर औद्योगिक नीति लागू की गई है।

उद्योगों को बढ़ावा, कर्ज 15 दिनों में

डिप्टी सीएम ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए सरकार एक रुपये में जमीन उपलब्ध करा रही है और 15 दिनों के भीतर कर्ज स्वीकृत किया जा रहा है। बिहार में अब सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियों तक की स्थापना हो रही है। उन्होंने छपरा में हवाई अड्डा निर्माण का भी ऐलान किया, जिससे सारण और आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

निरीक्षण और कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री छपरा हवाई अड्डे से सीधे छपरा सदर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद जीविका सिलाई केंद्र का जायजा लिया। बांसवे मार्ग से वे छपरा जंक्शन स्थित सभा स्थल पहुंचे। वहां महिला आईटीआई का निरीक्षण करने के बाद नवनिर्मित बस स्टैंड के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading