कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता, भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

हबीबपुर शर्मा टोला से निकली भव्य कलश यात्रा

भागलपुर के हबीबपुर शर्मा टोला में भागवत कथा के अवसर पर भव्य शोभा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया। यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

निर्धारित मार्ग से होकर निकली यात्रा
कलश यात्रा हबीबपुर शर्मा टोला से प्रारंभ होकर गनिचक होते हुए सालेपुर मंदिर परिसर पहुंची। वहां स्थित शिव मंदिर में श्रद्धापूर्वक जलभरी की गई। इसके बाद यात्रा सालेपुर होते हुए अलीगंज, हुसैनाबाद से गुजरते हुए पुनः हबीबपुर शर्मा टोला पहुंची, जहां भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा।

श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य
कलश यात्रा में क्षेत्र के हर कोने से महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। भक्ति गीतों, जयकारों और धार्मिक उल्लास के बीच निकली इस यात्रा ने पूरे इलाके को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया।

सात दिनों तक चलेगा भागवत कथा का आयोजन
आयोजकों ने बताया कि यह भागवत कथा कार्यक्रम लगातार सात दिनों तक चलेगा। कथा के दौरान प्रतिदिन धार्मिक प्रवचन, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल
कलश यात्रा और भागवत कथा के शुभारंभ के साथ ही पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading