सुलतानगंज में बड़ी पुलिस कार्रवाई: हथियार और स्मैक के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुलतानगंज थाना कांड संख्या 23/2026 के वादी की हत्या की फिराक में एक अपराधकर्मी अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने कोलगामा बगीचा से मृत्युंजय यादव (पिता–आमीर यादव, निवासी–कोलगामा, थाना–सुलतानगंज, जिला–भागलपुर) को धर दबोचा।

बरामद सामान
• 01 देशी कट्टा
• 05 जिंदा कारतूस
• 14 ग्राम स्मैक
• 02 मोबाइल फोन
• 2260 रुपये नकद

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ सुलतानगंज थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2012, 2013, 2023 और 2026 के गंभीर कांड शामिल हैं।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क व अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थ, चोरी और छिनतई के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

  • Related Posts

    विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का भव्य अभिषेक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने मुख्य अतिथि

    Share Add as a preferred…

    Continue reading