मकर संक्रांति पर सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय लव-कुश सेवा मिशन के दही-चूड़ा भोज में हुए शामिल

पटना में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित एक सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शिरकत की। स्टैंड रोड स्थित बिहार विधान परिषद की अतिथिशाला में राष्ट्रीय लव-कुश सेवा मिशन की ओर से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को स्मरण किया।

उत्सवपूर्ण माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, विधायक श्री उमेश सिंह कुशवाहा, श्री जयंत राज, श्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य प्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने का संदेश भी दिया गया।

  • Related Posts

    मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा: हाइवा–कार की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    रोहतास में पुलिस दबिश का असर: 2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी दीपक पांडेय ने किया आत्मसमर्पण

    Share Add as a preferred…

    Continue reading