भागलपुर। जिले में 19 वर्षीय विवाहिता राधिका कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर लगातार मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। राधिका की शादी वर्ष 2025 में राजा तांती से हुई थी।
परिजनों के अनुसार, शादी के कुछ ही समय बाद से राधिका को पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी को मायके वालों से संपर्क में रहने के लिए मोबाइल फोन दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष ने मोबाइल छीन लिया और गलत आरोप लगाकर उसे मानसिक रूप से परेशान किया। राधिका ने कई बार फोन पर अपने पिता को प्रताड़ना की जानकारी दी थी।
बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने भी मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन अत्याचार बंद नहीं हुआ। इसी बीच मृतका के पिता बेटी को विदा कराने ससुराल पहुंचे, पर उन्हें खाली हाथ लौटा दिया गया। कुछ समय बाद फोन कर राधिका को ले जाने के लिए बुलाया गया। जब पिता बेटी को लेकर मायके लौट रहे थे, तभी रास्ते में राधिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
उसे तुरंत अमरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। 15 जनवरी की शाम करीब 4 बजे इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई।
मृतका का ससुराल दीग्घी बाथ थाना क्षेत्र, भागलपुर में है, जबकि मायका कुसुमखर थाना क्षेत्र, अमरपुर प्रखंड, बांका में स्थित है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।


