भागलपुर। के पश्चिमी छोर पर रेलवे पिलर संख्या 309/22 और 309/24 के बीच संदिग्ध हालत में रखे गए चार बोरे से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई लाइन पेट्रोलिंग के दौरान की गई।
जानकारी के अनुसार, नियमित गश्ती के क्रम में एसआई सजीव कुमार झा के नेतृत्व में की टीम—संजीव कुमार-2, राजकुमार, अभिनंदन कुमार और प्रेमजीत कुमार—रेलवे ट्रैक के किनारे गश्त कर रही थी। इसी दौरान चार बोरे संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। जांच करने पर बोरे में शराब होने की पुष्टि हुई।
पुलिस टीम को देखते ही मौके पर मौजूद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी के दौरान बोरे से 750 एमएल वाली विदेशी शराब की कुल 31 बोतलें बरामद की गईं, जिनमें 24 बोतल ओल्ड मंक और 7 बोतल रॉयल चैलेंज शामिल हैं। कुल 23,250 एमएल विदेशी शराब जब्त की गई है। इसके अलावा 18 बोतलों में एक-एक लीटर भरी देशी शराब भी बरामद की गई।
सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने शराब बरामदगी की पुष्टि की है। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास चार बोरा शराब बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार
भागलपुर। नाथनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे पिलर संख्या 309/22 और 309/24 के बीच संदिग्ध हालत में रखे गए चार बोरे से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई लाइन पेट्रोलिंग के दौरान की गई।
जानकारी के अनुसार, नियमित गश्ती के क्रम में एसआई सजीव कुमार झा के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की टीम—संजीव कुमार-2, राजकुमार, अभिनंदन कुमार और प्रेमजीत कुमार—रेलवे ट्रैक के किनारे गश्त कर रही थी। इसी दौरान चार बोरे संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। जांच करने पर बोरे में शराब होने की पुष्टि हुई।
पुलिस टीम को देखते ही मौके पर मौजूद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी के दौरान बोरे से 750 एमएल वाली विदेशी शराब की कुल 31 बोतलें बरामद की गईं, जिनमें 24 बोतल ओल्ड मंक और 7 बोतल रॉयल चैलेंज शामिल हैं। कुल 23,250 एमएल विदेशी शराब जब्त की गई है। इसके अलावा 18 बोतलों में एक-एक लीटर भरी देशी शराब भी बरामद की गई।
सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने शराब बरामदगी की पुष्टि की है। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।


