भागलपुर: भागलपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर स्कूल परिसर में नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एवं उन्हें स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना था।
रोजगार मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, प्रमंडलीय नियोजन उप-निदेशक श्री शंभुनाथ सुधाकर एवं नियोजन पदाधिकारी सुश्री मीनाक्षी राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मेले में निजी क्षेत्र के कुल 30 नियोजकों ने सहभागिता की, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1443 रोजगार अवसर उपलब्ध कराए। आयोजन के दौरान 613 अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। बड़ी संख्या में युवाओं ने मेले में भाग लेकर साक्षात्कार में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि युवाओं को केवल दूसरे शहरों या राज्यों में नौकरी तलाशने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।
हालांकि, मेले में शामिल कुछ उच्च शिक्षित युवाओं ने अपनी निराशा भी व्यक्त की। रोजगार मेले में पहुंचे बी-टेक के कुछ छात्रों का कहना था कि इस मेले में उनके शैक्षणिक स्तर के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तकनीकी डिग्रीधारियों के लिए पर्याप्त विकल्प नहीं होने के कारण यह मेला केवल औपचारिकता बनकर रह गया।
मेले में नौकरी तलाशने आए युवाओं और प्रशासनिक अधिकारियों के विचारों में अंतर साफ तौर पर देखने को मिला। जहां प्रशासन इसे रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बता रहा है, वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने रोजगार की गुणवत्ता और अवसरों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।


