सबौर प्रखंड में वित्त मंत्रालय की टीम का निरीक्षण, अनियमितता पर सख्त कार्रवाई के दिए संकेत

भागलपुर, सबौर: भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के एचओडी श्री प्रवीण रंजन ने अपनी टीम के साथ विभिन्न सरकारी संस्थानों और योजनाओं का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन करना तथा आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा करना था।

निरीक्षण के क्रम में वित्त मंत्रालय की टीम ने सबौर रेफरल अस्पताल, बहादुरपुर हाई स्कूल, कई आंगनबाड़ी केंद्रों सहित प्रखंड के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया। इस दौरान श्री प्रवीण रंजन ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से सीधे संवाद कर कार्यों की प्रगति, उपलब्ध सुविधाओं, अभिलेखों की स्थिति और जनसामान्य को मिल रही सेवाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। टीम द्वारा रिकॉर्ड, उपस्थिति पंजी, लाभार्थी सूची तथा आधारभूत सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर एचओडी श्री प्रवीण रंजन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जहां कहीं भी कार्य में अनियमितता, लापरवाही या गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता के साथ करें।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का वास्तविक लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए, इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वित्त मंत्रालय की इस निरीक्षण कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन में हलचल देखी गई है। वहीं, आम नागरिकों को उम्मीद है कि इस पहल से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार आएगा और व्यवस्था में व्याप्त लापरवाही पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

  • Related Posts

    मुज़फ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    7 दिन से जल रहा एक ही घर, गया में रहस्यमयी आग ने सबको चौंकाया – साधु का श्राप या कोई साजिश? 

    Share Add as a preferred…

    Continue reading