नई दिल्ली / भागलपुर: भागलपुर के माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल ने राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (कॉमनवेल्थ स्पीकर्स एंड प्रीसाइडिंग ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस – CSPOC) के उद्घाटन समारोह में सहभागिता की। यह गरिमामयी समारोह संविधान सदन (सेंट्रल हॉल), संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उद्घाटन सत्र के पश्चात माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल संविधान सदन से बाहर निकलकर संसद प्रांगण में आयोजित विशेष प्रदर्शनी में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार के साथ प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न विषयगत स्टॉलों का अवलोकन किया तथा संसदीय परंपराओं, नवाचारों और लोकतांत्रिक मूल्यों से संबंधित प्रदर्शित सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की।
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है, जिसमें 42 कॉमनवेल्थ देशों एवं चार अर्ध-स्वायत्त विधानसभाओं से आए 61 स्पीकर्स एवं पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में संसदीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने, विधायी संस्थाओं की कार्यक्षमता बढ़ाने और आधुनिक चुनौतियों से निपटने के विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्यसभा के माननीय उपसभापति श्री हरिवंश, अंतर-संसदीय संघ (IPU) की अध्यक्ष डॉ. तुलिया ऐक्सन, कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री क्रिस्टोफर कालिला सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सम्मेलन के दौरान समकालीन संसदीय विषयों पर विशेष चर्चा की जाएगी, जिनमें लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने में पीठासीन अधिकारियों की भूमिका, संसदीय कार्यप्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग, सांसदों पर सोशल मीडिया का प्रभाव, तथा मतदान से आगे नागरिक सहभागिता को बढ़ाने के नवाचारी उपाय प्रमुख रूप से शामिल हैं।
यह सम्मेलन वैश्विक संसदीय सहयोग को सशक्त बनाने और लोकतांत्रिक मूल्यों के आदान-प्रदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।


