भागलपुर: भागलपुर जिले से छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा दसवीं की दो नाबालिग छात्राएं पिछले सात दिनों से लापता हैं। छात्राओं के अचानक गायब होने से न केवल परिजन बल्कि पूरे इलाके में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं अपने-अपने घर से एडमिट कार्ड लाने के उद्देश्य से स्कूल पहुंची थीं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। काफी खोजबीन के बावजूद जब छात्राओं का सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने बबरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की सूचना पुलिस को दी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है और छात्राओं के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस बीच मामला उस समय और गंभीर हो गया, जब इसी विद्यालय की एक छात्रा ने सितंबर 2025 में अपने साथ हुए अपहरण की घटना का खुलासा किया। पीड़िता ने बताया कि उसका अपहरण उसकी ही एक सहेली द्वारा साजिश के तहत किया गया था। आरोप है कि उसे बहला-फुसलाकर भागलपुर जंक्शन ले जाया गया, जहां उसका सौदा किया गया और बाद में मानव तस्करी से जुड़े लोग उसे उत्तर प्रदेश ले गए, जहां उसकी किडनी के सौदे की बात सामने आई। किसी तरह वह छात्रा जान बचाकर वापस लौट सकी।
अब जब उसी स्कूल की दो छात्राओं के लापता होने की खबर सामने आई है, तो वापस लौटी छात्रा ने आशंका जताई है कि उसके साथ जिस तरह की घटना हुई थी, वैसी ही घटना इन छात्राओं के साथ भी हो सकती है। छात्रा का कहना है कि इस घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों में भारी डर का माहौल है। डर के कारण वह स्वयं स्कूल नहीं जा पा रही है और उसकी पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है। उसने यह भी बताया कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन डर के चलते प्राइवेट ट्यूशन तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
इधर, लापता छात्राओं की माताओं का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द छात्राओं को सुरक्षित बरामद करने की गुहार लगाई है।
पूरे मामले पर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की बरामदगी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, जो लगातार काम कर रही है और जल्द ही दोनों छात्राओं को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा।
फिलहाल, इस घटना ने भागलपुर में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल जाने वाली बच्चियां और उनके परिजन दहशत में हैं और सभी को पुलिस कार्रवाई तथा छात्राओं की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार है।
बाइट:
- प्रमोद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर
- वापस आई छात्रा
- वापस आई छात्रा की मां
- अब तक लापता छात्रा की मां


