जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2026 का सफल आयोजन

भागलपुर, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को भागलपुर के राजकीय बालिका इंटर स्कूल परिसर में जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2026 का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एवं उन्हें विभिन्न व्यावसायिक एवं स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर द्वारा जिलाधिकारी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मेले को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जिले के युवा अपने कौशल को सुदृढ़ करें, ताकि वे निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकें अथवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।

उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है तथा भविष्य में इसमें और वृद्धि की जाएगी। जिलाधिकारी ने महिलाओं से इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाकर अपने-अपने व्यवसाय को स्थापित करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने का आह्वान किया।

मेले में विभिन्न विभागों, निजी कंपनियों एवं प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण, करियर मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने मेले में भाग लेकर योजनाओं एवं रोजगार अवसरों की जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में नियोजन विभाग के अधिकारी, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, प्रशिक्षण प्रदाता, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मुज़फ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    7 दिन से जल रहा एक ही घर, गया में रहस्यमयी आग ने सबको चौंकाया – साधु का श्राप या कोई साजिश? 

    Share Add as a preferred…

    Continue reading