पटना। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर कड़ा पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने हालिया बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि “लोक हारा और तंत्र जीता है।”
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव हार जाता है, वही इस तरह के बयान देता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“हार गए हैं तो क्या बोलेंगे। कहावत भी है—हारे को हरी नाम।”
एनडीए की जीत नीतीश कुमार के काम का नतीजा
तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए बिजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों और सुशासन की वजह से ही एनडीए को प्रचंड जनादेश मिला है। जनता ने काम के आधार पर वोट दिया है और विपक्ष हार को पचा नहीं पा रहा है।
केंद्रीय बजट पर सरकार की मांग रखी
जेडीयू विधायक रत्नेश सदा के चूड़ा-दही भोज में शामिल होने पहुंचे मंत्री ने केंद्रीय बजट पर कहा कि बिहार सरकार ने अपनी मांगें केंद्र के समक्ष रख दी हैं।
उन्होंने कहा,
“केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ हुई बैठक में बिहार के विकास से जुड़ी जरूरतों को लेकर पूरा ड्राफ्ट तैयार कर दिया गया है और केंद्र को सौंप दिया गया है।”
जनता के सेवक हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा पर बोलते हुए बिजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा जनता के बीच जाते रहे हैं।
उन्होंने कहा,
“मुख्यमंत्री जनता के मालिक नहीं, सेवक हैं। सेवक का काम है जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनना और समाधान करना।”
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था
गौरतलब है कि दो महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हालिया विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया गया है।
एनडीए को मिली प्रचंड जीत
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 243 में से 202 सीटों पर जीत मिली है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनी है। वहीं, आरजेडी को केवल 25 सीटों से संतोष करना पड़ा है।


