रविशंकर प्रसाद के दिल्ली आवास में आग, बड़ा हादसा टला – बेड में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। यह आवास लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर स्थित है। आग सुबह करीब 8:05 बजे लगी, जब घर के एक कमरे में रखा बेड जलने लगा।

दमकल विभाग को शुरुआत में कोठी नंबर 2 में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि आग कोठी नंबर 21, रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

कोई हताहत नहीं

गनीमत यह रही कि आग लगने के समय उस कमरे में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग का केंद्र बेड बताया जा रहा है।

कारणों की जांच जारी

फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

समय पर कार्रवाई के चलते एक बड़े हादसे से बचाव हो गया और नुकसान सीमित रहा।


 

  • Related Posts

    ‘नियोजक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत भागलपुर में जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन मेला आयोजित

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    वक़्फ़ कमिटी गठन को लेकर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में असंतोष, प्रक्रिया पर उठाए सवाल

    Share Add as a preferred…

    Continue reading