पटना के अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 5 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या

पटना। राजधानी पटना में सनसनी फैलाने वाले अमन शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पटना पुलिस और डीआईयू की टेक्निकल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मैगजीन, मोबाइल फोन, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

5 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई हत्या

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अमन शुक्ला की हत्या 5 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि अमन शुक्ला जेल से बाहर आने के बाद दोबारा अपने गिरोह को सक्रिय कर रहा था और पटना में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। इसी दौरान उसके करीबी और पुराने सहयोगियों से आपसी रंजिश बढ़ गई, जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई।

साजिशकर्ता ने घटना के दिन किया था सरेंडर

एसएसपी ने बताया कि अनुसंधान में यह भी सामने आया है कि हत्या की योजना पूरी तरह सुनियोजित थी। घटना के दिन ही साजिशकर्ता ने जानबूझकर एक पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर कर लिया, ताकि खुद को शक से दूर रख सके।

तकनीकी जांच से हुआ खुलासा

एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया,

“दिनांक 05.01.2026 को पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहले एक अभियुक्त को परसाबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ा गया।”

अमन शुक्ला का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार मृतक अमन शुक्ला का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी डकैती के एक मामले में आरोपी रह चुका था। जेल से रिहा होने के बाद उसकी गतिविधियों पर कई लोगों की नजर थी।

पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड, तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर पूरे हत्याकांड की कड़ियां जोड़ी गई हैं। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।

पत्नी और बच्चे के सामने हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 5 जनवरी 2026 को पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी चौक के पास अमन शुक्ला की पत्नी और बच्चे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 38 वर्षीय अमन शुक्ला पीएनबी बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड बताया जाता है।


 

  • Related Posts

    बक्सर के वीर सपूत शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह को मरणोपरांत सेना मेडल (वीरता)

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा से सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक, खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी

    Share Add as a preferred…

    Continue reading