दो दिन तक कमरे में बंद रही महिला, दरवाजा टूटा तो पंखे से लटकी मिली

सुपौल। जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र से एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान रंभा के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।

खाने को लेकर विवाद, फिर कमरे में हुई बंद

घटना शनिवार की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, रंभा जब खाना खाने के लिए किचेन में गई तो सब्जी खत्म देखकर नाराज हो गई। इस बात को लेकर उसकी सास और ननद से कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने के बाद वह गुस्से में अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

दो दिनों तक कमरे में रही बंद

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात रंभा ने खाना नहीं खाया। रविवार को भी उसने घर का कोई काम नहीं किया और न ही भोजन किया। शाम करीब 4 बजे सास और ननद से फिर विवाद हुआ, जिसके बाद वह दोबारा कमरे में खुद को बंद कर ली और काफी देर तक बाहर नहीं निकली।

दरवाजा तोड़ते ही सामने आया खौफनाक मंजर

काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर पति रितेश कुमार और अन्य लोगों ने दरवाजा तोड़ने का फैसला किया। दरवाजा खुलते ही सभी के होश उड़ गए। रंभा कमरे में पंखे से लटकी हुई थी। उसे तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पति को छोड़कर घर के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।

चार घंटे बाद पुलिस को दी गई सूचना

घटना की जानकारी करीब चार घंटे बाद पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची राजेश्वरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया।

राजेश्वरी थानाध्यक्ष युगल किशोर ने बताया,

“मौके पर पहुंचने पर शव नीचे पाया गया। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य परिजन फरार हैं।”

पढ़ाई के दौरान हुई थी रंभा-रितेश की मुलाकात

मृतका के भाई अरुण दास ने बताया कि रंभा और रितेश की मुलाकात 12वीं की पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों में प्रेम हुआ और वर्ष 2022 में अंतरजातीय विवाह किया। इस शादी का रंभा के मायके पक्ष ने पहले विरोध किया था।

शादी के बाद बढ़ा पारिवारिक तनाव

शादी के बाद रंभा ससुराल में रहने लगी, लेकिन कुछ समय बाद सास और ननद से उसका विवाद होने लगा। इसी बीच रंभा ने एक बेटी को जन्म दिया। पारिवारिक तनाव के कारण पति-पत्नी के रिश्ते भी प्रभावित होने लगे।

गुरुग्राम में भी रहे पति-पत्नी

गांव वालों के अनुसार, जब बच्ची एक साल की हुई तो रितेश पत्नी को लेकर गुरुग्राम चला गया और बेटी को गांव में छोड़ दिया। बाद में रंभा की तबीयत खराब होने पर 12 सितंबर को दोनों सुपौल लौट आए। 28 सितंबर को बेटी का दूसरा जन्मदिन परिवार के साथ मनाया गया।

मौत से पहले पति-पत्नी में विवाद

परिजनों के मुताबिक, रंभा गुरुग्राम वापस जाने की जिद कर रही थी, जबकि तबीयत खराब होने के कारण पति उसे मना कर रहा था। इसी बात को लेकर 10 जनवरी को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के भाई अरुण दास ने साफ तौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा,

“मेरी बहन की ससुराल वालों ने हत्या की है। उसने अंतरजातीय शादी की थी। हम पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। रंभा की मौत से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।


 

  • Related Posts

    गोपालगंज में निगरानी का बड़ा एक्शन, 6,500 रुपये घूस लेते राजस्व अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

    Share गोपालगंज। बिहार के विभिन्न…

    Continue reading
    जेडीयू नेता शिशुपाल भारती को बॉडीगार्ड मामले में पटना हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

    Share पटना। जेडीयू नेता शिशुपाल…

    Continue reading