पटना। बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत और सुनहरा अवसर सामने आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत पदों की संख्या एक बार फिर बढ़ा दी गई है। पहले जहां 23,175 पद निर्धारित थे, वहीं अब इसमें 1,317 नए पद जोड़ दिए गए हैं। इसके साथ ही कुल पदों की संख्या बढ़कर 24,492 हो गई है। यह क्लर्क स्तर की बिहार की अब तक की सबसे बड़ी बहाली मानी जा रही है।
ढ़ाई साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू हुए करीब ढ़ाई साल का समय हो चुका है। शुरुआत में जब नोटिफिकेशन जारी हुआ था, तब केवल 12,199 पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित थी। बाद में प्रशासनिक जरूरतों और अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए लगभग 11,000 पद और जोड़े गए। अब एक बार फिर पदों में बढ़ोतरी से लाखों अभ्यर्थियों को नई उम्मीद मिली है। आयोग के अनुसार, इस भर्ती के लिए अब तक 35 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा मुख्य रूप से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। इसके जरिए विभिन्न विभागों में क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, राजस्व कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर बहाली होती है।
शैक्षणिक योग्यता के तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
देशभर के उम्मीदवारों को मौका
इस भर्ती में बिहार के बाहर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा इस प्रकार है—
- सामान्य वर्ग पुरुष: 18 से 37 वर्ष
- सामान्य वर्ग महिला: 18 से 40 वर्ष
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी
परीक्षा पैटर्न और विषय
परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी और ओएमआर शीट पर उत्तर भरने होंगे।
- कुल प्रश्न: 150
- कुल अंक: 150
- समय: 2 घंटे
- नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा
विषय वितरण—
- सामान्य अध्ययन (GK/GS): 50 अंक
- गणित एवं विज्ञान: 50 अंक
- रीजनिंग: 50 अंक
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा—
- प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स)
- मुख्य परीक्षा (मेंस)
- स्किल/टाइपिंग टेस्ट (पद के अनुसार अनिवार्य)
अंतिम मेरिट सूची सभी चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
तैयारी को लेकर विशेषज्ञ की सलाह
प्रतियोगी परीक्षाओं के शिक्षक रहमांशु सर के अनुसार,
“इंटर लेवल होने के बावजूद प्रतियोगिता बेहद कड़ी है। बड़ी संख्या में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र भी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। इसलिए रणनीतिक तैयारी जरूरी है।”
उन्होंने बताया कि—
- सामान्य अध्ययन में बिहार करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, संविधान और सामान्य विज्ञान पर फोकस करें
- गणित और विज्ञान में बेसिक कॉन्सेप्ट मजबूत रखें
- रीजनिंग में नियमित अभ्यास से गति और सटीकता बढ़ाएं
- करंट अफेयर्स कम से कम पिछले एक साल का तैयार रखें
परीक्षा कई चरणों में होने की संभावना
विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल आयोग में प्रशासनिक स्तर पर बदलाव के कारण परीक्षा में कम से कम चार महीने का समय लग सकता है। चूंकि परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए यह परीक्षा कई चरणों (कई दिनों) में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास जरूर करना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026
- आवेदन माध्यम: ऑनलाइन
- वेबसाइट: www.onlinebssc.com
- आवेदन शुल्क: सभी वर्गों (सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, महिलाएं सहित) के लिए 100 रुपये


