भागलपुर। मुख्यमंत्री की संभावित समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रा के लिए कार्यक्रम स्थल तय करने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भागलपुर शहर से सटे प्रखंडों में उपयुक्त गांवों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रशासन को ऐसे गांवों का चयन करने को कहा गया है, जहां बड़ी आबादी, खुला और बड़ा मैदान उपलब्ध हो तथा वहां तक पहुंचने के लिए सुगम सड़क मार्ग मौजूद हो। इसके साथ ही सबसे अहम शर्त यह रखी गई है कि कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा के समीप हो, ताकि सुरक्षा और आवागमन की दृष्टि से किसी तरह की परेशानी न हो।
11 फरवरी से भागलपुर से शुरू हो सकता है तीसरा चरण
प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि समृद्धि यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 11 फरवरी को भागलपुर से हो सकती है। इसी को देखते हुए संभावित स्थलों का सर्वे कराया जा रहा है।
गोराडीह की अगरपुर पंचायत प्राथमिकता में
सूत्रों के अनुसार इस बार मुख्यमंत्री का पड़ाव गोराडीह प्रखंड की अगरपुर पंचायत में हो सकता है। यहां कार्यक्रम कराने की तैयारी इसलिए भी की जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है।
अगरपुर पंचायत में अंतरराज्यीय बस अड्डा प्रस्तावित है, जबकि इससे सटी मोहनपुर पंचायत में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण होना है। प्रशासन मान रहा है कि इन परियोजनाओं के चलते यह इलाका विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण बन गया है।
सबौर और नाथनगर का भी सर्वे
अगरपुर के अलावा सबौर और नाथनगर प्रखंड में भी संभावित कार्यक्रम स्थलों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन विभिन्न मानकों पर इन क्षेत्रों का आकलन कर रहा है, ताकि मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर किसी तरह की कमी न रह जाए।
फिलहाल समृद्धि यात्रा को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन प्रशासनिक तैयारियों से साफ है कि भागलपुर इस यात्रा का अहम केंद्र बनने जा रहा है।


