यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने दो भाइयों को कुचला, भागलपुर के डॉक्टर गिरफ्तार

यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई सड़क किनारे खड़ी अपनी कार में डीजल भर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो भागलपुर के आदमपुर स्थित एमजी पथ का रहने वाला है और एक अस्पताल में डॉक्टर बताया जा रहा है।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कोंडली बांगर गांव निवासी जयप्रकाश शर्मा के पुत्र गौरव शर्मा (35) और मनोज शर्मा (42) के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों भाई अपनी कार में डीजल भर रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर शराब के नशे में धुत था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ने दोनों भाइयों को करीब 100 मीटर तक घसीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को एनपीएक्स पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा की तैयारी तेज: भागलपुर से सटे इलाकों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तलाश, अगरपुर बना प्राथमिक विकल्प

    Share भागलपुर। मुख्यमंत्री की संभावित…

    Continue reading
    वी केयर ने मकर संक्रांति से पूर्व आयोजित किया स्नेह मिलन, शहर के गणमान्य लोगों की रही सहभागिता

    Share भागलपुर। मकर संक्रांति के…

    Continue reading