वी केयर ने मकर संक्रांति से पूर्व आयोजित किया स्नेह मिलन, शहर के गणमान्य लोगों की रही सहभागिता

भागलपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व से पूर्व वी केयर की ओर से माणिक सरकार स्थित कार्यालय परिसर में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर शहर के जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, मीडियाबंधु, ब्लॉगर और संस्था से जुड़े सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ने बताया कि स्नेह मिलन में अतिथियों के लिए पारंपरिक व्यंजन लिट्टी–चोखा, खीर और कॉफी की विशेष एवं शानदार व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता और संवाद को मजबूत करना है।

इस मौके पर , भाजपा जिला अध्यक्ष , अर्जित शाश्वत चौबे, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. राजीव सिन्हा, डॉ. आर.पी. जायसवाल, राढ़ी बांधव समिति, बिहार बंगाल समिति, जागरूक युवा समिति, पार्षद अभिषेक मिश्रा, पार्षद कुमकुम द्विवेदी, सुजीत झा, श्वेता सिंह, अनामिका ठाकुर, आशीष पांडेय, डॉ. सीता भगत, मनोज कुमार, टीम नन्ही उम्मीद सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नितेश, गौतम चौबे, कुश मिश्रा, अभिषेक गोस्वामी, रिशांत, अभिज्ञान, राजा शुभम, मानव, सत्यम, जितेंद्र, चंदन, आयुष, रवि, रुद्र, गोल्डन, विनोद राम, आदित्य, सोनल, संजीव भगत, प्रियवर समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वी केयर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देते हैं।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा की तैयारी तेज: भागलपुर से सटे इलाकों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तलाश, अगरपुर बना प्राथमिक विकल्प

    Share भागलपुर। मुख्यमंत्री की संभावित…

    Continue reading
    यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने दो भाइयों को कुचला, भागलपुर के डॉक्टर गिरफ्तार

    Share यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो…

    Continue reading