पटना। बिहार विधानसभा के गोह निर्वाचन क्षेत्र से पराजित भाजपा उम्मीदवार डॉ. रणविजय कुमार ने चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए पटना हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। जस्टिस एस.बी.पी. सिंह की एकलपीठ ने राजद के विजयी उम्मीदवार अमरेंद्र सिंह के विरुद्ध दायर याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है।
चुनाव परिणाम पर उठाए सवाल
गोह विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था, जबकि मतगणना के बाद 14 नवंबर 2025 को परिणाम घोषित किए गए थे। परिणाम के अनुसार राजद उम्मीदवार अमरेंद्र सिंह को 93,624 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणविजय कुमार को 89,583 मत प्राप्त हुए थे। इस तरह भाजपा उम्मीदवार को मात्र 4,041 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
अनियमितताओं का आरोप
भाजपा प्रत्याशी की ओर से वरीय अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार ने कोर्ट को बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और गड़बड़ियां हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद उम्मीदवार के नामांकन में खामियां थीं, जिसका सीधा असर चुनाव परिणाम पर पड़ा।
मतदान और मतगणना पर भी सवाल
याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि मतदान के दौरान भाजपा समर्थकों को कई स्थानों पर वोट डालने से रोका गया। इसके अलावा मतगणना प्रक्रिया में भी गंभीर अनियमितताएं बरती गईं।
“याचिकाकर्ता के पक्ष में पड़े कई वैध मतों की गिनती नहीं की गई, जबकि कुछ मतदान केंद्रों के मतों की गिनती अलग कर दी गई। इन गड़बड़ियों के कारण भाजपा प्रत्याशी की पराजय हुई।”
— वरीय अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार
प्रशासन को दी थी शिकायत
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि चुनाव के दौरान हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अभ्यावेदन दिया गया था, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
अगली सुनवाई 24 फरवरी को
पटना हाईकोर्ट ने चुनाव याचिका पर सुनवाई स्वीकार करते हुए राजद के विजयी उम्मीदवार अमरेंद्र सिंह समेत अन्य पक्षों को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी 2026 को निर्धारित की गई है।


