बिहार पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा: कुख्यात अपराधी प्रह्लाद कुमार पैर में गोली लगने के बाद जख्मी

पटना। बिहार पुलिस और राज्य एसटीएफ के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत रविवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के अथमलगोला, धर्मपुर गांव में एक कुख्यात अपराधी प्रह्लाद कुमार के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और पहले अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

प्रह्लाद कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, प्रह्लाद कुमार पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह धर्मवीर पासवान हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है।

“प्रह्लाद अपना गिरोह चलाता है। इसपर रंगदारी, हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। बाढ़ थाना में दो केस और अथमलगोला में एक केस दर्ज है।” — आनंद कुमार, एसडीपीओ

एनकाउंटर की पूरी घटना

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि धर्मवीर पासवान हत्याकांड के आरोपी एक जगह इकट्ठा हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की। जैसे ही टीम पहुंची, अपराधियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस को आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें प्रह्लाद कुमार के पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वह गिर गया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

बरामदगी और साक्ष्य

पुलिस ने घायल अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा स्थल से एक देसी पिस्तौल और 6 गोलियाँ भी बरामद की गईं।

“पुलिस की कार्रवाई से यह साफ है कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।” — आनंद कुमार, एसडीपीओ


 

  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग: पिता ने दामाद की गोली मारकर की हत्या 

    Share मुजफ्फरपुर। जिले के सिवाईपट्टी…

    Continue reading
    पटना हाईकोर्ट ने नाबालिग की अवैध गिरफ्तारी पर राज्य सरकार को दिया 5 लाख रुपये मुआवजे का आदेश

    Share पटना। पटना हाईकोर्ट ने…

    Continue reading