मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार में जारी भीषण ठंड और घने कोहरे का असर जनजीवन के साथ-साथ सड़क यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। सोमवार सुबह मुजफ्फरपुर-दरभंगा नेशनल हाईवे (NH-57) पर कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन एंबुलेंस समेत करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए।
कम विजिबिलिटी बनी हादसे की वजह
यह हादसा बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा मोड़ के पास हुआ। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिस वजह से आगे चल रहे वाहनों के अचानक ब्रेक लेने पर पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ती चली गईं। इस दुर्घटना में असम नंबर की एक एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस में एक गंभीर मरीज वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर सवार था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद चालक और मरीज के परिजन एंबुलेंस के अंदर फंस गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडे तथा लोहे की रॉड की मदद से एंबुलेंस का शीशा और गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH), मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
बेनीबाद थाना की प्रभारी सपना कुमारी ने बताया कि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मोनू ठाकुर और रूपेश ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों अपने परिजन शिवनाथ ठाकुर को इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे। शिवनाथ ठाकुर का मस्तिष्क से जुड़ा इलाज चल रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
एनएच-57 पर लगा लंबा जाम
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेनीबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण एनएच-57 पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोहरे में सावधानी की अपील
स्थानीय प्रशासन ने घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से धीमी गति में वाहन चलाने और विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


