पटना। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी रहे रितेश पांडेय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने जन सुराज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
रितेश पांडेय ने चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए पार्टी और इसके सूत्रधार प्रशांत किशोर के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उन्होंने जन सुराज से जुड़कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा, हालांकि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे।
चुनाव हार का नहीं है अफसोस
अपने बयान में रितेश पांडेय ने कहा कि चुनाव परिणाम भले ही अनुकूल नहीं रहे हों, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने ईमानदारी से प्रयास किया और आगे भी उसी ईमानदारी के साथ अपने कार्य को जारी रखेंगे।
आम लोगों की सेवा में आ रही थी कठिनाई
भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि एक किसान परिवार से आने के बावजूद जनता ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया, उसी के कारण वह इस मुकाम तक पहुंच सके। हालांकि, किसी राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य के रूप में रहते हुए आम लोगों की सेवा कर पाना उनके लिए कठिन हो रहा था। इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।
जन सुराज या प्रशांत किशोर पर कोई टिप्पणी नहीं
रितेश पांडेय ने अपने इस्तीफे के दौरान न तो जन सुराज पार्टी की आलोचना की और न ही प्रशांत किशोर को लेकर कोई बयान दिया। उन्होंने अपने फैसले को पूरी तरह व्यक्तिगत बताया।
सोशल मीडिया पर कही यह बात
रितेश पांडेय ने अपने पोस्ट में लिखा—
“मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है। अब उसी काम के माध्यम से आप सभी की सेवा जारी रखना चाहता हूं, जिससे आपने मुझे इतना प्यार, दुलार और सम्मान दिया। किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर यह कर पाना मेरे लिए मुश्किल है, इसलिए मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”
रितेश पांडेय के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।


