यादव समाज को ही ठहराया हार का जिम्मेदार, सुरेंद्र यादव का विवादित बयान वायरल

गया/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। इसी क्रम में जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चुनावी हार को लेकर अपनी ही पार्टी और यादव समाज के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। उनके बयान को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है।

यादव समाज को लेकर टिप्पणी से मचा बवाल

गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान सांसद सुरेंद्र यादव ने दावा किया कि महागठबंधन की हार की बड़ी वजह यादव समाज के एक वर्ग द्वारा विपक्षी उम्मीदवार को समर्थन देना रहा। उन्होंने कहा कि करीब 15 हजार यादव मतदाताओं ने एनडीए प्रत्याशी को वोट दिया, जिससे महागठबंधन को नुकसान हुआ।

इस दौरान उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को विपक्ष ने आपत्तिजनक और असंसदीय करार दिया है। हालांकि, मीडिया संस्थानों ने वीडियो में प्रयुक्त अभद्र शब्दों को प्रसारित नहीं किया है।

किन सीटों पर मिली हार

अतरी विधानसभा सीट पर हम पार्टी के रोमित कुमार ने आरजेडी की बैजयंत्री देवी को हराया, जबकि बेलागंज सीट पर सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह को जेडीयू की मनोरमा देवी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उपचुनाव में भी उन्हें शिकस्त मिली थी।

विपक्ष का हमला, कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने आरजेडी से सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस यादव समाज के समर्थन से पार्टी खड़ी है, उसी समाज को अपशब्द कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद जनता को दोष देना और अभद्र टिप्पणी करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने सांसद से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है।

जेडीयू का बयान

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह बयान आरजेडी की कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से स्पष्ट करने को कहा कि क्या पार्टी ऐसे बयानों से सहमत है।

आरजेडी की चुप्पी

मामले पर अब तक राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी प्रवक्ताओं ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज किया है।

कौन हैं सुरेंद्र यादव

सुरेंद्र यादव आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में गिने जाते हैं और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं। वह गया जिले की बेलागंज सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं और फिलहाल जहानाबाद से लोकसभा सांसद हैं। उनकी पहचान एक प्रभावशाली नेता के रूप में रही है, लेकिन वे पूर्व में भी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

नोट: वायरल वीडियो में प्रयुक्त भाषा अत्यंत आपत्तिजनक बताई जा रही है, इसलिए उसे प्रसारित नहीं किया गया है। वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि भी नहीं की गई है।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा की तैयारी तेज: भागलपुर से सटे इलाकों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तलाश, अगरपुर बना प्राथमिक विकल्प

    Share भागलपुर। मुख्यमंत्री की संभावित…

    Continue reading
    यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने दो भाइयों को कुचला, भागलपुर के डॉक्टर गिरफ्तार

    Share यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो…

    Continue reading