भागलपुर के विकास के लिए हर संघर्ष को तैयार हूं: रोहित पांडेय
भागलपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भागलपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक की ओर से आयोजित स्नेह-मिलन सह सम्मान भोज कार्यक्रम में विकास और भविष्य की बड़ी घोषणाएं सामने आईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि मरीन ड्राइव, गंगा पुल, एक्सप्रेसवे और हाईवे जैसी परियोजनाओं से भागलपुर का समग्र विकास होगा और शहर की आधी समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी।
कार्यक्रम स्थल लाजपत पार्क में पहुंचने पर सांसद निशिकांत दुबे का भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़े, संथाली नृत्य और आतिशबाजी से पूरा माहौल उत्सव में बदल गया। मंच पर विधायक रोहित पांडेय ने सांसद को अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एनडीए घटक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे। अतिथियों के लिए कतरनी चूड़ा, दही, तिलकुट, गुड़, खिचड़ी और सब्जी जैसे पारंपरिक व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसने आयोजन को लोक-संस्कृति से जोड़ दिया।
विधायक रोहित पांडेय का भरोसा
अपने संबोधन में विधायक रोहित पांडेय ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के सहयोग से भागलपुर के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर काम किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि भागलपुर के विकास के लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा, मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ करूंगा।
उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ लोगों ने उन्हें विधायक चुना है, उस पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है। जनसेवा मेरी पहली प्राथमिकता है और मेरे किसी भी कार्य से भागलपुर की जनता को कभी शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा—यह मेरा वादा है।
सांसद निशिकांत दुबे का विजन
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वे रोहित पांडेय के आमंत्रण पर कार्यक्रम में आए हैं, लेकिन भागलपुर की जनता ने जिस अपनत्व और स्नेह से उनका स्वागत किया, वह अविस्मरणीय है। भागलपुर का बेटा होने के नाते शहर के विकास के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।
उन्होंने बताया कि गंगा किनारे मरीन ड्राइव बनने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गंगा पुल, एक्सप्रेसवे और हाईवे से कनेक्टिविटी मजबूत होगी और व्यापार-उद्योग को गति मिलेगी।
रेलवे विकास पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत देशभर के 50 मॉडल रेलवे स्टेशनों में भागलपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। स्टेशन पर वॉशिंग पिट और अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के बाद भागलपुर से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेन संचालन और अधिक सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे क्षेत्र में चल रहे काम आने वाले समय में भागलपुर को नई पहचान देंगे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने विकास के संकल्प के साथ आयोजन को यादगार बनाया। माहौल में यही संदेश गूंजता रहा—भागलपुर अब विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा।


