भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन; ग्रामीणों का हंगामा, डॉक्टर फरार

भागलपुर। जिले के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के एकचारी गांव स्थित श्रीमठ स्थान के पास एक ग्रामीण (झोलाछाप) डॉक्टर के क्लीनिक पर गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। हालांकि, नवजात शिशु सुरक्षित बताया जा रहा है। आरोप है कि डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन किया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और महिला की जान चली गई।

घटना के बाद मृतका के परिजन और स्थानीय ग्रामीण क्लीनिक के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर रसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच आरोपी ग्रामीण डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला

मृतका स्वाति देवी की ससुराल जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मोढिया गांव में है। उनके पति विक्रम कुमार मजदूरी करते हैं। गर्भावस्था के दौरान स्वाति देवी अपने मायके खड़हरा में रह रही थीं।

परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्हें श्रीमठ स्थान के पास स्थित ग्रामीण डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी और परिजनों से सहमति ली। आरोप है कि डॉक्टर ने एक महिला और एक पुरुष सहयोगी के साथ यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन कर दिया। क्लीनिक में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों का अभाव था। ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे महिला की मौत हो गई। बाद में डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

30 हजार रुपये मांगने का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपये की मांग की गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्लीनिक को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रशासन और पुलिस का पक्ष

मामले पर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं (रसलपुर थानाध्यक्ष) ने बताया कि डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार है। एफएसएल टीम को सूचना दी गई है। फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है; आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों की गंभीर समस्या को उजागर करती है। प्रशासन से मांग है कि ऐसे क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई कर लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    होली से पहले बिहार को मिलेंगी 149 नई डीलक्स बसें, सार्वजनिक परिवहन होगा और मजबूत

    Share पटना। बिहार में सार्वजनिक…

    Continue reading
    मछली उत्पादन में बिहार की बड़ी छलांग, देश में चौथे स्थान पर पहुंचा राज्य

    Share पटना। बिहार ने मछली…

    Continue reading