बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल: 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,प्रमोद कुमार यादव बने भागलपुर एसएसपी

कई जिलों के एसएसपी बदले; सागर कुमार बने पटना ट्रैफिक एसपी

पटना। नई सरकार के गठन के बाद के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार ने पुलिस विभाग में अब तक का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है, जिसमें डीजी रैंक से लेकर एसडीपीओ स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। इस व्यापक तबादले का उद्देश्य प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण, कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और साइबर व मद्यनिषेध जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर फोकस बढ़ाना बताया जा रहा है।

DG–ADG स्तर पर बड़े बदलाव

  • प्रीता वर्मा (1991) को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) से हटाकर महानिदेशक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम नियुक्त किया गया है।
  • कुंदन कृष्णन (1994) को पुलिस महानिदेशक (अभियान), एसटीएफ बनाया गया है; साथ ही उन्हें डीजी (विशेष शाखा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • सुनील कुमार (1996) को विशेष शाखा के एडीजी पद से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलों में नए कप्तान (SSP/SP)

सरकार ने कई जिलों की पुलिस कमान बदली है—

  • मुजफ्फरपुर: कांतिश कुमार मिश्रा नए SSP
  • गयाजी: सुशील कुमार नए SSP
  • भागलपुर: प्रमोद कुमार यादव नए SSP
  • सारण: विनीत कुमार नए SSP
  • सिवान: पूरण कुमार झा (SP)
  • अरवल: नवजोत सिमी (SP)
  • वैशाली: विक्रम सिहाग (SP)

IG–DIG स्तर पर नियुक्तियां

  • रंजीत कुमार मिश्रा को IG, साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई बनाया गया है।
  • मनोज कुमार को कोशी क्षेत्र के DIG से प्रमोट कर IG (मुख्यालय) नियुक्त किया गया है।
  • आकाश कुमार को DIG, साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई की जिम्मेदारी दी गई है।
  • अनंत कुमार राय को रेल पुलिस अधीक्षक, पटना बनाया गया है।

साइबर और मद्यनिषेध पर विशेष फोकस

सरकार ने साइबर अपराध और मद्यनिषेध को प्राथमिकता देते हुए अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की है—

  • डॉ. अमित कुमार जैन को ADG, मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में स्थायी तैनाती।
  • संजय कुमार को IG, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस नियुक्त किया गया है।

नव-प्रोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

  • विवेकानंद को IG, पूर्णिया क्षेत्र बनाया गया है।
  • आशीष भारती को DIG, मद्यनिषेध एवं ANTF (पटना) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पटना व आसपास के क्षेत्रों में बदलाव

  • सागर कुमार बने पटना ट्रैफिक एसपी
  • अपराजित को पटना ग्रामीण से हटाकर जहानाबाद के SP की जिम्मेदारी।
  • दिव्यांजली जायसवाल को SDPO-II (विधि-व्यवस्था), पटना बनाया गया है।

प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण

यह आदेश राज्यपाल के निर्देशानुसार सरकार के उप सचिव एम. एस. रिज़वानी द्वारा जारी किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि कई गैर-संवर्गीय पदों को वरिष्ठता के अनुसार अपग्रेड किया गया है, ताकि प्रशासनिक कार्यक्षमता और जवाबदेही में सुधार हो सके।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading