जेपी गंगापथ के सौंदर्याकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, बोले—हरियाली बढ़ेगी, यह क्षेत्र बनेगा लोगों के आकर्षण का केंद्र

पटना। ने शुक्रवार को जेपी गंगापथ पर कराए जा रहे लैंडस्केपिंग, पौधारोपण और सौंदर्याकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के किनारे विकसित किए जा रहे पार्क का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को परियोजना की प्रगति और प्रस्तावित सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चूंकि यह पार्क गंगा नदी के किनारे स्थित है, इसलिए इसके विकास में लोगों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि यहां काफी अच्छा काम हो रहा है और जेपी गंगापथ पर पार्क विकसित होने से हरियाली बढ़ेगी। इससे लोग अपने परिवार के साथ यहां समय बिता सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधारोपण से यह पूरा क्षेत्र हरा-भरा नजर आएगा। उन्होंने जेपी गंगापथ को एक अद्भुत परियोजना बताते हुए कहा कि इसका सौंदर्याकरण बेहतर ढंग से किया जा रहा है और आने वाले समय में यह इलाका लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गंगापथ पर सड़क सुरक्षा और निर्बाध आवागमन का पूरा ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष परासर, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading