रात्रि गश्त के दौरान दर्दनाक हादसा: पंजवारा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए एसआई पुरेंद्र कुमार सिंह की मौत

भागलपुर। पंजवारा बाजार के संकट मोचन चौक के समीप बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजवारा थाना में पदस्थापित एसआई पुरेंद्र कुमार सिंह (59 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे रात्रि गश्त पर थे और तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

मृतक एसआई मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल जमुआ गांव के निवासी थे। वे पिछले नौ महीनों से पंजवारा थाना में पदस्थापित थे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

परिजनों के अनुसार, एसआई पुरेंद्र कुमार सिंह के परिवार ने झारखंड के देवघर में अपना घर बना रखा है, जहां वे परिवार के साथ रहते थे। वे मार्च 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। सेवानिवृत्ति से कुछ समय पहले इस तरह की दुखद घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के समय ट्रक को खलासी चला रहा था। इस मामले में ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। सहकर्मी एसआई को एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बता रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने रात्रि में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है।

 

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल: 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,प्रमोद कुमार यादव बने भागलपुर एसएसपी

    Share कई जिलों के एसएसपी…

    Continue reading
    बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला – सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

    Share पटना। बिहार में नवंबर…

    Continue reading