बिहार में ड्रोन से होगी सड़कों की लाइव निगरानी, 100 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं पर रहेगी कड़ी नजर

पटना। बिहार में अब शहरी सड़कों और पुल परियोजनाओं की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। ने स्टेट हाईवे (राज्य पथ) और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के साथ-साथ पुल परियोजनाओं की निगरानी के लिए ड्रोन सर्विलांस सेवा लेने का निर्णय किया है। खास तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली मेगा परियोजनाओं पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि निर्माण कार्य की रोजाना अद्यतन रिपोर्ट मिल सके।

विभाग के अनुसार, ड्रोन सर्विलांस के जरिए निर्माण स्थलों की लाइव मॉनिटरिंग, प्रगति की तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध होंगे। इससे समयबद्ध काम, गुणवत्ता नियंत्रण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, किसी भी तरह की देरी या खामी पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सकेगी।

हाल ही में पथ निर्माण विभाग के सचिव ने समीक्षा बैठक के दौरान शहरी सड़कों के निर्माण कार्य और मौजूदा निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की थी। उन्होंने निगरानी प्रणाली को और आधुनिक बनाने के निर्देश देते हुए ड्रोन सर्विलांस सिस्टम विकसित करने को कहा था।

इस नई प्रणाली के तहत और की 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की निगरानी की जाएगी। सचिव ने इस व्यवस्था को विकसित करने की जिम्मेदारी बीएसआरडीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक और बीआरबीसीसीएल के प्रबंध निदेशक को सौंपी है।

अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन आधारित निगरानी से निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की गति और लागत नियंत्रण बेहतर होगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में चल रही सड़क और पुल परियोजनाओं पर सीधी और सटीक नजर रखी जा सकेगी।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    खगड़िया में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के बाद बवाल – कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ पर बड़ी कार्रवाई, 14 गिरफ्तार, 82 पर एफआईआर

    Share खगड़िया। बिहार के खगड़िया…

    Continue reading