मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्य यात्रा पर निकल सकते हैं, जिलों को मिले तैयारी के निर्देश

पटना। 16 जनवरी से राज्यव्यापी यात्रा पर निकल सकते हैं। हालांकि अभी इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, मकर संक्रांति के बाद मुख्यमंत्री के राज्य भ्रमण पर निकलने की योजना पहले से ही बन रही थी। विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के पश्चात यह मुख्यमंत्री की पहली राज्य यात्रा होगी, जिसे राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं और विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा करेंगे। विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री इस यात्रा के माध्यम से विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड जनसमर्थन के लिए आम जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे। संभावना है कि वे कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और सीधे लोगों से संवाद भी करेंगे।

हालांकि, सरकार की ओर से यात्रा के कार्यक्रम, तिथियों और जिलावार दौरे को लेकर औपचारिक घोषणा का अभी इंतजार है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिससे माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की राज्य यात्रा की औपचारिक रूपरेखा सामने आ सकती है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading