कुख्यात अपराधी व कांग्रेस नेता हरि सिंह गिरफ्तार – पटना से दबोचा गया, मोतिहारी लाकर कोर्ट में पेशी

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात अपराधी और कांग्रेस नेता हरि सिंह उर्फ हरिशंकर सिंह को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। मोतिहारी पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मोतिहारी लाया गया है, जहां उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पटना में छिपा था आरोपी

सूत्रों के मुताबिक हरि सिंह पटना में छिपकर रह रहा था। स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस गिरफ्तारी को टीम की कड़ी मेहनत और सटीक सूचना का परिणाम बताया।

लंबे समय से थी तलाश

हरि सिंह छतौनी थाना कांड संख्या 723/25 में मुख्य आरोपी है। वह छोटा बरियारपुर वार्ड संख्या 39 की पार्षद के पति हैं। आरोपी पर अवैध कब्जा सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। जमानत पर बाहर आने के बाद वह फरार चल रहा था।

10 हजार का इनामी था हरि सिंह

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने 30 दिसंबर 2025 को हरि सिंह पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में संपत्ति कुर्की की चेतावनी भी दी गई थी। उल्लेखनीय है कि एसपी ने जिले में एक साथ 18 वांछित अपराधियों पर कुल 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

‘स्वर्ण युग’ अभियान की बड़ी सफलता

यह गिरफ्तारी जिले में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे पुलिस के ‘स्वर्ण युग’ अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का दावा है कि सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ बढ़ा है और अपराध दर में कमी आई है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं स्थानीय भाजपा समर्थक इसे विपक्षी दलों से जुड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई बता रहे हैं।

एसपी का बयान

“यह गिरफ्तारी हमारी विशेष टीम की अथक मेहनत और खुफिया सूचना का परिणाम है। अपराधियों के खिलाफ ‘स्वर्ण युग’ अभियान जारी रहेगा। कानून हाथ में लेने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जनता से अपील है कि इनामी अपराधियों की सूचना पुलिस को दें।”
स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading