पत्नी की शिकायत पर पति गिरफ्तार, बिस्तर के नीचे से देसी कट्टा बरामद

बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में घरेलू हिंसा और अवैध हथियार रखने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर से बिस्तर के नीचे छुपाकर रखा गया एक देसी कट्टा बरामद किया है।

महिला की कॉल पर पहुंची पुलिस

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है। यहां रहने वाली सुनीता देवी ने डायल 112 पर पुलिस को फोन कर बताया कि उनके पति रमेश पासवान (पिता– स्व. शंकर पासवान) लगातार उनके साथ मारपीट करते हैं और बिस्तर के नीचे हथियार छुपाकर रखते हैं, जिससे उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ को जानकारी दी और एक विशेष टीम गठित कर आरोपी के घर छापेमारी की।

बिस्तर के नीचे से मिला गोल्डन रंग का कट्टा

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का देसी कट्टा बरामद किया। इसके बाद आरोपी रमेश पासवान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

“मेरे पति हमेशा मेरे साथ मारपीट करते हैं और बिस्तर के नीचे पिस्टल छुपाकर रखते हैं। मुझे डर लगता है कि कभी कोई अनहोनी न हो जाए।”
सुनीता देवी, शिकायतकर्ता

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पत्नी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।

“महिला ने सूचना दी थी कि उसका पति अवैध हथियार रखता है और उसके साथ मारपीट करता है। जांच में एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।”
सम्राट सिंह, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और घरेलू हिंसा से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading