अल्पसंख्यक शिक्षा व रोजगार ऋण वसूली के लिए 19 जनवरी से लगेगा कैंप, छह दिनों तक चलेगा विशेष शिविर

भागलपुर। अल्पसंख्यक वर्ग के अंतर्गत संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से 19 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक छह दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, भागलपुर परिसर में आयोजित होगा।

जानकारी के अनुसार, , पटना के निर्देश पर यह शिविर लगाया जा रहा है। निगम द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋण की वसूली को लेकर यह पहल की गई है।

प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना के पत्रांक-5403 दिनांक 23 दिसंबर 2025 के आलोक में शिविर की तिथियां निर्धारित की गई हैं। इस दौरान संबंधित ऋणियों को अपने बकाया किस्त की राशि निर्धारित तिथि पर शिविर में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से ऋणधारकों से अपील की गई है कि वे शिविर में उपस्थित होकर समय पर ऋण की किस्त जमा करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी या विभागीय कार्रवाई से बचा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि शिविर के माध्यम से ऋण वसूली के साथ-साथ ऋण संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

प्रशासन का कहना है कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य केवल वसूली नहीं, बल्कि योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित रखना और पात्र लाभुकों तक भविष्य में ऋण सुविधा उपलब्ध कराना भी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल: 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,प्रमोद कुमार यादव बने भागलपुर एसएसपी

    Share कई जिलों के एसएसपी…

    Continue reading
    बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला – सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

    Share पटना। बिहार में नवंबर…

    Continue reading