अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, कहा– उद्योग जगत को हुई अपूरणीय क्षति

पटना। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना को उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति बताया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय अग्निवेश अग्रवाल एक उभरते हुए उद्योगपति थे। उनके आकस्मिक निधन से उद्योग के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल में नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता थी, जो भविष्य में उद्योग जगत को नई दिशा दे सकती थी।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा इस कठिन समय में परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य और संबल दें। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि अग्निवेश अग्रवाल के निधन से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि देश का उद्योग जगत भी गहरे शोक में डूबा हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों से लगातार शोक संदेश सामने आ रहे हैं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल: 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,प्रमोद कुमार यादव बने भागलपुर एसएसपी

    Share कई जिलों के एसएसपी…

    Continue reading
    बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला – सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

    Share पटना। बिहार में नवंबर…

    Continue reading