आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: भागलपुर में अवैध शराब और चोरी का मोबाइल बरामद, घोघा स्टेशन पर टिकट दलाल गिरफ्तार

मालदा/भागलपुर। में रेलवे परिसर को अपराधमुक्त रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। यह अभियान मालदा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार कुल्लू के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है।

06 जनवरी 2026 को नियमित जांच के दौरान पर आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 4–5 के पास एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से अलग-अलग ब्रांड की 25 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है।

इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ही आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 के पास एक टॉपबी (TOPB) अपराधी को पकड़ा। उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये आंकी गई है।

इसके बाद 07 जनवरी 2026 को विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरपीएफ/सीआईबी मालदा और आरपीएफ पोस्ट कहलगांव की संयुक्त टीम ने के पीआरएस (यात्री आरक्षण केंद्र) में छापेमारी की। इस दौरान रेलवे टिकट की अवैध खरीद-बिक्री में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लाइव रेलवे आरक्षण टिकट, खाली आरक्षण फॉर्म, नकद राशि और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 6,500 रुपये बताई गई है।

इन तीनों मामलों में आरपीएफ ने अवैध शराब, चोरी का मोबाइल फोन और टिकट दलाली से जुड़े सामान सहित कुल लगभग 41,500 रुपये का माल जब्त किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को जब्त सामग्री के साथ संबंधित विभागों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है

आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि मालदा मंडल रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी इस तरह के सघन जांच अभियान जारी रहेंगे, ताकि रेलवे परिसर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    होली से पहले बिहार को मिलेंगी 149 नई डीलक्स बसें, सार्वजनिक परिवहन होगा और मजबूत

    Share पटना। बिहार में सार्वजनिक…

    Continue reading
    मछली उत्पादन में बिहार की बड़ी छलांग, देश में चौथे स्थान पर पहुंचा राज्य

    Share पटना। बिहार ने मछली…

    Continue reading