भागलपुर–हंसडीहा के बीच पैसेंजर ट्रेन रद्द, 9 से 11 जनवरी तक प्रभावित रहेगी डीईएमयू सेवा

भागलपुर। रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। भागलपुर और हंसडीहा के बीच चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन आगामी तीन दिनों तक निरस्त रहेगी। यह निर्णय रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य के तहत गर्डरों को स्थापित किए जाने के कारण लिया गया है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, मालदा मंडल के अंतर्गत भागलपुर–टिकानी सिंगल लाइन खंड में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की आवश्यकता होगी। यह ब्लॉक कुल तीन दिनों के लिए अलग-अलग समय पर लिया जाएगा।

👉 09 जनवरी 2026 को दोपहर 12:50 बजे से 15:50 बजे तक (3 घंटे)
👉 10 जनवरी 2026 को 13:15 बजे से 15:45 बजे तक (2½ घंटे)
👉 11 जनवरी 2026 को भी 13:15 बजे से 15:45 बजे तक (2½ घंटे)

इस कारण 73444/73443 भागलपुर–हंसडीहा–भागलपुर डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन (यात्रा प्रारंभ दिनांक 09, 10 और 11 जनवरी 2026) पूरी तरह निरस्त रहेगी।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि संबंधित तिथियों में ब्लॉक 22309 अप हावड़ा–जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ही प्रदान किया जाएगा, ताकि प्रमुख ट्रेनों के परिचालन पर न्यूनतम असर पड़े।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद भी व्यक्त किया है।

यह सूचना की ओर से जारी की गई है और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय रहते साझा की जा रही है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    खगड़िया में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के बाद बवाल – कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ पर बड़ी कार्रवाई, 14 गिरफ्तार, 82 पर एफआईआर

    Share खगड़िया। बिहार के खगड़िया…

    Continue reading