निर्माणाधीन पावर सब-स्टेशन परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, राजस्व संग्रहण पर भी सख्त निगरानी

पटना: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उपकेंद्र परियोजनाओं की प्रगति, भूमि अधिग्रहण की स्थिति तथा राजस्व संग्रहण की समीक्षा करना था।

समीक्षा के दौरान प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन पावर सब-स्टेशन परियोजनाओं के लिए लंबित भूमि अधिग्रहण मामलों की विस्तार से समीक्षा की। जिन परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध हो चुकी है, वहां कार्यों में शीघ्रता लाने तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पावर सब-स्टेशन परियोजनाओं के समयबद्ध पूर्ण होने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

बैठक में छपरा, मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर अंचलों में फीडर ब्रेकडाउन की स्थिति पर भी चर्चा की गई। प्रबंध निदेशक ने संबंधित ESE एवं EEE अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीडर ब्रेकडाउन की घटनाओं को त्वरित रूप से अटेंड किया जाए तथा भविष्य में ऐसी समस्याओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए प्रबंध निदेशक ने पाया कि कुछ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं। इस पर उन्होंने सभी संबंधित प्रमंडलों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में राजस्व संग्रहण लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया वसूली, उपभोक्ता सेवा में सुधार तथा पारदर्शी कार्य प्रणाली पर विशेष ध्यान देने को कहा।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बनाए रखने तथा सभी योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं। इन बैठकों के माध्यम से जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान कर कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    होली से पहले बिहार को मिलेंगी 149 नई डीलक्स बसें, सार्वजनिक परिवहन होगा और मजबूत

    Share पटना। बिहार में सार्वजनिक…

    Continue reading
    मछली उत्पादन में बिहार की बड़ी छलांग, देश में चौथे स्थान पर पहुंचा राज्य

    Share पटना। बिहार ने मछली…

    Continue reading