रोहतास। बिहार के रोहतास जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना के बाद पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। शिवसागर प्रखंड के जिगना गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 2 जनवरी को जिगना गांव स्थित एक आटा चक्की में बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों और कर्मियों के साथ मारपीट कर दी, जिसमें एक कर्मी घायल भी हुआ। इस घटना के बाद गांव की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट की घटना में कुछ ही लोग शामिल थे, लेकिन उसकी सजा पूरे गांव को दी जा रही है। बिजली कटने से पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। महिलाएं दूसरे गांवों से पानी लाने को मजबूर हैं और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पुलिस रात में गांव आकर लोगों को परेशान कर रही है, जिससे कई लोग घर छोड़कर फरार हैं।
पड़री पंचायत के मुखिया जय प्रकाश चौरसिया ने इस संबंध में विभाग को लिखित शिकायत भी दी है, लेकिन अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।
जय प्रकाश चौरसिया, मुखिया, पड़री पंचायत:
“2 जनवरी को छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने हमला किया था, लेकिन पूरे गांव की बिजली काट दी गई। लोग पानी के लिए भटक रहे हैं, महिलाएं परेशान हैं और बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं।”
विभाग का पक्ष
वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ब्रबीम ने पूरे गांव की बिजली काटने के आरोप को खारिज किया है। उनका कहना है कि गांव के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, मारपीट की घटना के बाद कोई भी कर्मी गांव में जाने को तैयार नहीं है।
ब्रबीम, कार्यपालक अभियंता:
“गांव में बिजली चोरी की जा रही थी। रोकने पर अधिकारियों और कर्मियों के साथ मारपीट हुई। पूरे गांव की बिजली काटने का आरोप गलत है। ट्रांसफार्मर में खराबी है, जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।”
एफआईआर दर्ज, प्रशासन सक्रिय
इस मामले में सासाराम की एसडीएम नेहा कुमारी ने बताया कि बिजली विभाग के जेई और उपभोक्ताओं के बीच हुई मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही विभाग को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया गया है।


