पश्चिम चंपारण। बिहार के विभिन्न जिलों में जारी बुलडोजर एक्शन के बीच अब पश्चिम चंपारण में भी प्रशासन का सख्त रुख देखने को मिल रहा है। बगहा अनुमंडल के भितहा प्रखंड में बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचल प्रशासन ने व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सैकड़ों एकड़ जमीन से हटेगा कब्जा
वर्षों से अवैध कब्जे में पड़ी बेतिया राज की सैकड़ों एकड़ जमीन को खाली कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस क्रम में चिन्हित जमीन पर बसे सैकड़ों परिवारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
350 से अधिक घर अवैध कब्जे में
भितहा अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि हथुआहवा पंचायत के जमुनिया गांव में बेतिया राज की जमीन पर 80 से अधिक घर, जबकि भुईंधरवा गांव में करीब 115 घर अवैध रूप से बने पाए गए हैं। इसके अलावा मच्छहा पंचायत, डीही पकड़ी और खैरवा पंचायत में भी बेतिया राज की जमीन पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई है।
अंचल प्रशासन के अनुसार, कुल मिलाकर लगभग 350 घर बेतिया राज की जमीन पर अवैध रूप से बने हुए हैं। सभी चिन्हित स्थलों का भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया गया है और संबंधित लोगों से जमीन से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।
वैध कागजात नहीं तो खाली करनी होगी जमीन
अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के पास जमीन के वैध दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बेतिया राज की जमीन पर अवैध रूप से चल रही जमाबंदी रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचल स्तर से सभी आवश्यक प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेजे जा रहे हैं, ताकि आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। भुईंधरवा गांव में स्थल निरीक्षण के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा दिया गया है।
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
प्रशासन का कहना है कि नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस सख्ती से बेतिया राज की बहुमूल्य जमीन को सुरक्षित करने की उम्मीद बढ़ गई है।


