40वें जन्मदिन पर विवादों में घिरे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह – महिमा सिंह के साथ वायरल वीडियो ने खड़ा किया नया बवाल

पटना। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह आज यानी सोमवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के जश्न से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे अपने करीबी दोस्तों और एक नए चेहरे के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जन्मदिन के दिन भी अभिनेता एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर विवादों में फंस गए हैं


जन्मदिन के जश्न का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पवन सिंह अपनी को-स्टार महिमा सिंह के साथ केक काटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में महिमा उन्हें केक खिलाती हैं, लेकिन केक खिलाने के दौरान उनके हाथ पर थोड़ा केक लग जाता है। इसके बाद पवन सिंह महिमा की उंगलियों पर लगा केक जीभ से चाटते हुए नजर आते हैं

वीडियो में महिमा सिंह इस हरकत से असहज और असहजता में घिरी हुई दिखाई देती हैं। हालांकि वहां मौजूद लोगों और कैमरों की वजह से वे कुछ कह नहीं पातीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अभिनेता के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।


सोशल मीडिया पर आलोचना

वायरल वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह की कड़ी आलोचना हो रही है। कई यूजर्स का कहना है कि यह व्यवहार अनुचित और असहज करने वाला है, जबकि कुछ लोग इसे मजाक बताने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभिनेत्री की बॉडी लैंग्वेज को देखकर मामला और संवेदनशील हो गया है।


महिमा सिंह के साथ हालिया प्रोजेक्ट

गौरतलब है कि हाल ही में पवन सिंह और महिमा सिंह का नया गाना ‘बानी लइका’ रिलीज हुआ है, जो काफी बोल्ड और रोमांटिक बताया जा रहा है। इसके अलावा दोनों की एक फिल्म भी आने वाली है, हालांकि फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है।


पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब पवन सिंह पर सह-कलाकारों के साथ असहज व्यवहार के आरोप लगे हों। इससे पहले—

  • अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ विवाद
  • हरियाणवी डांसर अंजलि राघव के साथ स्टेज पर कथित मिसबिहेव

जैसे मामले सोशल मीडिया और मीडिया की सुर्खियों में रह चुके हैं।


अंजलि राघव विवाद का जिक्र

अंजलि राघव के साथ हुए विवाद में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पवन सिंह पर बिना अनुमति छूने का आरोप लगा था। बाद में अंजलि ने सफाई दी थी कि उस वक्त उन्हें लगा कि शायद उनके कपड़ों में कुछ लगा है, लेकिन बाद में महसूस हुआ कि ऐसा कुछ नहीं था। इस घटना के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में दोबारा काम न करने की बात कही थी।


फिर उठे सवाल

40वें जन्मदिन के मौके पर जहां फैंस को जश्न की उम्मीद थी, वहीं वायरल वीडियो ने एक बार फिर पवन सिंह के व्यवहार को लेकर पुराने आरोपों को ताजा कर दिया है। फिलहाल अभिनेता या उनकी टीम की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    एटीएम में डिवाइस लगाकर ठगी का नया तरीका, ग्राहक समझते रहे लेनदेन फेल; ठग निकाल ले गए हजारों रुपये

    Share भागलपुर। साइबर अपराधियों ने…

    Continue reading