वैशाली में गंडक नदी किनारे दिखा 16 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

वैशाली। बिहार के वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडक नदी के रमदौली घाट पर एक विशालकाय अजगर देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही अजगर दिखाई देने की सूचना फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इतने बड़े अजगर को देखकर लोग हैरान रह गए।


गंडक नदी किनारे पहली बार दिखा इतना बड़ा अजगर

स्थानीय लोगों के अनुसार, गंडक नदी क्षेत्र में वन्य जीव अक्सर नजर आते हैं, लेकिन 15–16 फीट लंबे अजगर को पहली बार देखा गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।


वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और लोगों को अजगर के पास जाने से रोक दिया गया। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे, इसके लिए बेहद सावधानी बरती गई।


एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू

विशेष उपकरणों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया गया। रेस्क्यू के बाद उसे वन विभाग की गाड़ी से सुरक्षित वन क्षेत्र में ले जाया गया और उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।


विषैला नहीं, लेकिन इंसानों के लिए खतरनाक

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है। हालांकि अजगर विषैला नहीं होता, लेकिन उसका विशाल आकार इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए उससे दूरी बनाए रखना जरूरी है।


गंडक नदी क्षेत्र में बढ़ी वन्य जीवों की मौजूदगी

हाल के दिनों में चकअल्हदाद, सलेमपुर, बसंता समेत गंडक नदी के आसपास के घाटों पर घड़ियाल, हिरण जैसे वन्य जीव भी देखे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, गंडक नदी के किनारे स्थित वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का विस्तृत वन क्षेत्र होने के कारण वन्य जीव नदी के रास्ते आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading