पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का परिणाम सोमवार, 5 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट जारी किया।
9–10 कक्षा का रिजल्ट
STET 2025 में
- कक्षा 9–10 के लिए
- 62.56 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं
- कुल 1 लाख 54 हजार 369 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है
रिजल्ट जारी होने के साथ ही लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।
वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
अभ्यर्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
👉 bsebstet.org
पर जाकर चेक कर सकते हैं।
अक्टूबर–नवंबर 2025 में हुई थी परीक्षा
बिहार एसटीईटी 2025 की परीक्षा
- अक्टूबर और नवंबर 2025 में आयोजित की गई थी
- यह परीक्षा बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों की पात्रता तय करने के लिए होती है
लाइफटाइम वैध होगा पात्रता प्रमाणपत्र
STET में सफल अभ्यर्थियों को
- पात्रता प्रमाणपत्र (Eligibility Certificate) जारी किया जाएगा
- इस प्रमाणपत्र की वैधता जीवनभर रहेगी
बिहार में जब भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, उसमें शामिल होने के लिए यह प्रमाणपत्र अनिवार्य दस्तावेज होगा। इसके बिना कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक बहाली में भाग नहीं ले सकेगा।



